Android Dialogs
Android Dialogs Introduction to Android Dialogs Dialog एक छोटी सी window होती है जिससे यूज़र कोई decision ले सकता है या कुछ information input कर सकता है। Dialog पूरी screen को cover नहीं करता है। Android dialogs 3 तरह के होते है - Alert dialog - ये एक simple alert dialog होता है। इस तरह के dialog में आप title शो कर सकते है , 3 बटन add कर सकते है और items की list भी शो कर सकते है जिन्हे यूज़र select कर सकता है। ये dialog क्रिएट करने के लिए आपको AlertDialog क्लास को extend करना पड़ेगा। Date picker dialog - इस तरह के dialog से आप यूज़र को एक window शो कर सकते है जिससे यूज़र date select कर सकता है। इस तरह का dialog क्रिएट करने के लिए आपको DatePickerDialog क्लास को extend करना होगा। Time picker dialog - इस तरह के dialog से यूज़र time select कर सकता है। इस तरह का dialog क्रिएट करने के लिए आपको TimePickerDialog क्लास को extend करना होगा। ये सभी clas...