What is Android ( Android क्या है ? )
Android Notes In Hindi
Hello दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Android क्या है ? इसका उपयोग क्यों होता है ? Android के क्या लाभ है ?
Android क्या है :
एंड्राइड कोई फ़ोन नहीं है और न ही कोई एप्लीकेशन है, ये एक Operating System है | Android एक Open Source और Linux Based Operating System है जो सबसे पहले Camera Device के लिए Design किया गया था लेकिन उसके बाद में Google ने Android को छोटी Devices के लिए Design किया गया जैसे Smartphone और Tablet, Computer.
Android Operating System को बहुत सारे version में divide कर दिया गया है | और जिन्हें उनके features, operation, stability के हिसाब सेअलग अलग number प्रदान किया गया है . तो अगर आपने कभी ऐसा नाम सुना है जैसे की Android Lollipop, Marshmallow or Nougat तब में आपको बता दूँ की ये सारे Android OS या Operating System के अलग अलग Version के नाम हैं. जिन्हे हम बाद के आर्टिकल में पढ़ेंगे | अभी हम पढ़ते है कि android के क्या लाभ हैं |-
Advantages Of Android :
1: यह गूगल की सभी सर्विसेज को सपोर्ट करत है।
2: एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम new update की सूचना देने में सक्षम है |
3: यह मल्टीटास्किंग को सप्पोर्ट करता है |
4: यह अनुकूलित करने के लिए सक्षम है |
5: एंड्राइड संसोधित RAM स्थापित कर सकता है |
6: यह 2D और 3D ग्राफ़िक सपोर्ट कर |
7: यह मल्टीटच को सप्पोर्ट करता है |


Comments
Post a Comment